सुषमा स्वराज ने रूस के उप प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली– विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रूसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने शनिवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) की समीक्षा के लिए मुलाकात की। 

 

स्वराज और रोगोजिन ने भारत-रूस सहयोग आईआरआईजीसी-टीईसी के लिए इंटर गवर्नमेंटल आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ट्वीट करते हुए लिखा ‘आईआरआईजीसी-टीईसी के लिए नई दिल्ली में रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन का स्वागत है।’ बता दें कि रोजोजिन के साथ वरिष्ठ रूसी सरकारी अधिकारियों और व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ है। स्वराज भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। रवीश कुमार ने कहा कि बैठक में आईआरआईजीसी-टीईसी के तहत विभिन्न कार्य समूहों और उप-समूहों की प्रगति की समीक्षा करने में भारत और रूस के बीच मदद मिलेगी। इस मीटिंग में सहयोग के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को मजबूती मिल सके।

Comments (0)
Add Comment