मेरठ बॉर्डर पर रोके गए राहुल गांधी और प्रियंका

मेरठ–मेरठ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मंगलवार को पुलिस ने रोक लिया। दोनों नेता नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान मेरठ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे।

मेरठ में एंट्री से पहले ही जिले के बॉर्डर पर राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर दोनों नेताओं को रोका, जिसके बाद दोनों ने अपनी गाड़ी दिल्ली की तरफ मोड़ दी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें किसी ऑर्डर की कॉपी नहीं दिखाई गई, बस लौटने के लिए कह दिया गया।

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले हफ्ते मेरठ समेत यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान भीड़ ने इस्लामाबाद पुलिस चौकी को फूंक दिया था। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। मेरठ में 5 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी जबकि 3 पुलिसवालों को भी गोली लगी थी।

stopped at Meerut border
Comments (0)
Add Comment