सपा संरक्षक मुलायम सिंह का गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा बयान

इटावा—सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इटावा में गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.मुलायम ने कहा कि अखिलेश गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पांचो सीटे हारेंगे.इसके अलावा पूरे चुनाव नतीजों को लेकर चुप्पी साध ली.बता दें कि मुलायम सिंह यादव आज सिविल लाइन स्थित अपनी कोठी पर पहुचे थे.

बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव के उस बयान से असहमति जताई जिसमे लालू यादव ने राहुल गांधी को 2019 में प्रधानमंत्री का चेहरा बताया था. मुलायम ने नकारते हुए कहाँ कि इस बारे में हमारी पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई. वही मणिशंकर अय्यर के पीएम को नीच कहे जाने को गलत बताते सपा संरक्षक ने कहां कि ये देश के प्रधानमंत्री का आपमान है, हमारी पार्टी में होते तो सिर्फ निलंबित ही नहीं उन्हें पार्टी से बाहर निकाल देता. इसके अलावा राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्यों नहीं बना लेते मंदिर.वही सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उन्हें लंबी उम्र की बधाई भी दी.

रिपोर्ट-विवेक दुबे, इटावा

 

Comments (0)
Add Comment