सपा-बसपा को ‘अली’ तो हमें ‘बजरंगबली’ पर भरोसाःसीएम योगी

मेरठ — मंगलवार को यूपी के मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा.वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा को अली तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है. उन्होंने कहा, ‘हरा वायरस’ देश को डस रहा है.जबकि देश की सुरक्षा विरोधियों के लिए मुद्दा नहीं है.

दरअसल जिले में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने विकास के लिए मत और मजहब नहीं देखा और सबका विकास किया. हमने सुरक्षा के मोर्चे पर किसी से समझौता नहीं किया. हमारे लिए जनता की सुरक्षा ही सबसे ऊपर है. हमारी सरकार आई तो पूरे प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. पुलिस अब अपराधियों से सख्ती से पेश आ रही है. पूर्व की सरकारों में कोई ऐसा पर्व त्योहार नहीं होता था जब दंगा न हुआ हो यह तक कि हर महीने कोई न कोई दंगा होता न हो .दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण मिलता था. दबंग किस्म के लोग ही इनका वोट बैंक होते थे.”

सीएम ने कहा, “देश के विरोधियों को साथ लेकर कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाहती है. जब केरल में वायनाड सीट से नामांकन करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे तो उनके रोड शो में भारत की विभाजनकरी शक्ति मुस्लिम लीग का झंडा लहरा रहा था. सपा, बसपा और रालोद का कहना है कि उन्हें हिंदू वोट नहीं चाहिए. वे हरे वायरस की चपेट में हैं. कांग्रेस, सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है.”

उन्होंने कहा”सरकार की सख्ती से पाकिस्तान और विरोधियों को दिक्कत हो रही है. विरोधी दलों को देश की सुरक्षा से मतलब नहीं है. कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. भाजपा की 23 महीने की प्रदेश सरकार ने सुरक्षा की गारंटी दी. पिछली सपा सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकी.”

Comments (0)
Add Comment