South Africa vs Namibia: नामीबिया ने रचा इतिहास, टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया बड़ा उलटफेर

South Africa vs Namibia T20: दक्षिण अफ्रीका बनाम नामीबिया के बीच शनिवार (11 अक्टूबर ) को एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। जिसके नतीजे विश्व क्रिकेट को चौंका दिया। यह नामीबिया की ​राजधानी विंडहोक में बने नए क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। इस एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा उलटफेर किया।

SA vs NAM T20: आखिरी गेंद पर नामीबिया ने दर्ज की जीत

नामीबिया को आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था, नामीबियाई बल्लेबाज जेन ग्रीन (Zane Green) ने जैसे ही एक शानदार शॉट लगाकर गेंद बाउंड्री के पार भेजी, 4,000 दर्शकों की क्षमता वाले नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 134 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए जेसन स्मिथ ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी भी हुई, लेकिन उनकी वापसी निराशाजनक रही। 32 वर्षीय डी कॉक 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका नामीबिया की ऐतिहासिक जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन जेन ग्रीन (नाबाद 30) ने अंत तक डटे रहकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। ग्रीन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर नामीबिया को जीत दिलाई। टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। यह जीत नामीबिया के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रही—यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका पहला टी20 मैच था और उन्होंने इसे जीत में बदल दिया।

बता दें कि नामीबिया अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा और वे विश्व मंच पर बड़ी टीमों को टक्कर देने के लिए और तैयार नजर आ रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Namibia Beat South AfricaSA vs NAMSA vs NAM T20South Africa vs Namibiaसाउथ अफ्रीका बनाम नामीबिया