मिसालःपिता का अंतिम संस्कार कर सीधे वोट डालने पहुंचा युवक

न्यूज डेस्क — लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है। लोकतंत्र के इस पर्व को काफी महत्व दे रहे हैं।

ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो वोट नहीं डालते हैं पर मध्य प्रदेश में एक वोटर ने उनलोगों के सामने मिसाल पेश की है जो वोट डालने के लिए मतदान केंद्र नहीं पहुंचते हैं और कोई न कोई जरूरी काम का बहाना बनाते हैं।

एक वोटर के पिता निधन हो गया था, उसके घर में मातम छाया हुआ था। परिवार के सदस्यों समेत सगे संबंधी शौक में डूबे हुए थे। लेकिन बेटा मजबूत दिल का निकला। सबसे पहले अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। उसके तुरंत बाद सरकार निर्माण में अपनी भागीदारी देने के लिए मतदान केंद्र छतरपुर पहुंचा और अपना वोट डाला।

सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतूल में वोटिंग हो रही है। इन सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। करीब एक करोड़ 19 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करके 110 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर रहे हैं। वर्ष 2014 में इन सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था।

Comments (0)
Add Comment