तो इस तरह पुलिस के जाल में फंस गए इनामी बदमाश…

गोरखपुर- जिले में आज सुबह पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनो बदमाश घायल हो गए । जिसके बाद उन्हे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

सूचना के मुताबिक आज सुबह तकरीबन 3 बजे मनीष और संदीप नई बाजार के प्रधान मनटू यादव के घर जाकर गाली देते हुए फायरिंग करने लगे। जिसके बाद प्रधान के 100 नम्बर डायल करने पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी बदमाश फायरिंग करके भागने लगे। वही एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से बदमाशों को रामनगर कडजहा फोरलेन के पास घेर लिया। जिसमें बदमाशो के साथ दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए पुलिस ने बदमाशो के पास से एक असलहा और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है।  

बताते चले कि नई बाजार में व्यापारी दिनेश की हत्या के आरोप में इन दोनो बदमाशो को पकड़ने के लिए गोरखपुर जोन के आई.जी ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

Comments (0)
Add Comment