शिवपाल ने केशव प्रसाद मौर्य को बताया ‘अपशगुन’, बोले- जहां प्रचार किया वहां BJP हारी…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा के लिए ‘अपशगुन’ बताया। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां बीजेपी हार जाती है। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य जब पहली बार कौशांबी के सिराथू गए तो वहां बीजेपी हार गई। केशव खुद अपना चुनाव नहीं जीत सके। भाजपा ने मैनपुरी में जहां-जहां प्रचार किया वहां-वहां हार गई। इसके बाद जब मौर्य ने घोसी में प्रचार किया तो बीजेपी वहां भी हार गई।

ये भी पढ़ें..G20 summit को लेकर अखिलेश का तंज- ‘विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे…और देशवासियों को..

शिवपाल सिंह ने नसीहत देते हुए कहा कि केशव मौर्य सपा को 2024 के लिए शिक्षा न दें, हमारा संगठन मजबूत है। हम सभी को जोड़ रहे हैं। हम 2024 में बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में वह सीट नहीं बचा सके और अब घोसी उपचुनाव की समीक्षा करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें सिर्फ समीक्षा करनी है, चुनाव जीतना नहीं।

 

बीजेपी झूठ की फैक्ट्री

 

‘इंडिया’ गठबंधन को घमंडिया बताये जाने पर शिवपाल ने कहा कि बीजेपी झूठ की फैक्ट्री है। चुनाव तक वह हमारे गठबंधन के बारे में ऐसा ही कुछ कहते रहेंगे। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने के ऐलान पर शिवपाल ने कहा कि मैंने पहले ही विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा था कि उन्हें जल्दी मंत्री बनाएं, नहीं तो वह दोबारा हमारे पास आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि राजभर और संजय निषाद घोसी में बीजेपी के नहीं बल्कि सपा के स्टार प्रचारक थे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि दोनों बहुत हल्के लोग हैं।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bjpKeshav Prasad MauryalucknowmainpuriSamajwadi Partyshivpal yadavकेशव प्रसाद मौर्यभाजपामैनपुरीलखनऊशिवपाल यादवसमाजवादी पार्टी
Comments (0)
Add Comment