शिवपाल ने जारी की 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट,लखनऊ से रमेश ठुकराल लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ –सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल यादव ने शनिवार को 10 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. शिवपाल ने डॉ. रमेश कुमार ठुकराल को लखनऊ से प्रत्याशी बनाया है. 

इसके अलावा, कौशाम्बी से राजदेव, धौरहरा से मलखान सिंह, गोंडा से कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमण्ड,बांदा से सुनीता देवी,जौनपुर से संगीता यादव और बांसगांव से सुरेंद्र प्रसाद भारती चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट के लिए कुंज बिहारी जुगल किशोर अग्रवाल, मध्य प्रदेश के मोरैना से धारा शर्मा और कर्नाटक के बेल्लागवी से दयानंद चिक्कामट प्रत्याशी हैं.

बता दें कि इससे पहले प्रसपा यूपी समेत देश में कुल 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है. कांग्रेस से गठबंधन न होने के बाद शिवपाल यादव ने पीस पार्टी समेत दूसरे दलों के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

Comments (0)
Add Comment