‘सहकारी आन्दोलन का सरकारीकरण कर रही बीजेपी सरकार’ : शिवपाल

इटावा– सहकारी बैंक के वार्षिक अधिवेशन में शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। यहां पर उन्होंने कहा -‘सहकारिता आंदोलन का सरकारीकरण किया जा रहा है।सूबे के सहकारिता मंत्री को सहकारिता की एबीसीडी तक की जानकारी नही है। वो क्या समझेगे सहकारिता को ? पूरे सूबे में इटावा जिला सहकारी बैंक लाभ की स्थिति में अव्वल है।’

यहां भी शिवपाल का पारिवारिक दर्द छलक गया ; जब उन्होंने कहा कानपुर देहात के सिकन्दरा विधान सभा उपचुनाव में कमान अगर मेरे व मेरे लोगो के हाथ मे होती तो यह चुनाव सपा ही जीतती।नेता जी अगर गद्दारो से होशियार रहते तो सपा की आज यह स्थिति नही होती। 

वहीं सहकारिता विभाग के अधिकारियो के बैठक से नदारद होने से शिवपाल यादव बहुत नाराज़ दिखे। अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिला सहकारी बैंक सभागार में सहकारी बैंक का यह 68वा अधिवेशन हो रहा है। बता दे शिवपाल यादव पिछले साल सितम्बर में इटावा सहकारी बैंक लिमिटेड की प्रबंध समिति के सभापति चुने गए थे । शिवपाल यादव लगातार आठवीं बार इस पद पर आसीन हुए थे ।

रिपोर्ट-विवेक दुबे, इटावा   

Comments (0)
Add Comment