महासचिव बनाए जाने की अटकलों पर शिवपाल ने लगाया विराम,कही ये बड़ी बात !

मिर्जापुर — समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने एक बार फिर से महासचिव बनाए जाने की अटकलाें पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे बखूबी निभाएंगे। 

बता दें कि शिवपाल यादव शुक्रवार काे मिर्ज़ापुर के लालगंज में पूर्व सपा जिला अध्यक्ष जय सिंह के आवास पर पहुंचे थे। इस दाैरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्हाेंने ये बयान दिया। शिवपाल ने कहा कि इससे पहले भी वह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव रह चुके हैं। दो बार हमने सरकार भी बनाई है। जो हमें जिम्मेदारी मिलेगी वह सब जिम्मेदारी से निभाएंगे। 

इस दौरान शिवपाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अभी तक कोई काम नहीं किया है। जो भी वादा किये एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। हर मोर्चे पर ये लोग फेल साबित हुए हैं। हम सभी को इसका फायदा मिलेगा। वहीं सपा-बसपा गठबंधन पर उन्हाेंने कहा कि दाेनाें पार्टीयाें के गठबंधन का भी फायदा मिलेगा। शिवपाल सिंह यादव का कहना था कि भाजपा के लिए आने वाले चुनाव अग्नि परीक्षा की तरह साबित होंगे। उसमें जनता हिसाब किताब लेगी। जैसा किया है वैसा भरेंगे। जो गठबंधन हो रहा है उसका भी फायदा मिलेगा। 

बता दें कि हाल ही में सपा कार्यालय में आयाेजित एक प्रेस कांफ्रेंस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव काे पार्टी का महासचिव बनाने का संकेत दिया था। 

Comments (0)
Add Comment