शिमलाःपानी के लिए मचा हाहाकार,5 दिन तक स्कूल बंद

शिमला — हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी की किल्लत की गंभीर समस्या को देखते हुए सरकारी स्कूल 4 से 8 जून तक बंद रहेंगे। यह फैसला वहां के शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को लिया है। हालांकि ये स्कूल जुलाई में होने वाले मानसून ब्रेक के दौरान खुले रहेंगे।

शिमला लगातार कई दिनों से पानी की कमी से जूझ रहा है। वहां के घनी आबादी वाले कुसुम्पटी इलाके में लगातार 14वें दिन पानी की भारी कमी जारी है। पानी न मिलने से परेशान लोग अब सड़कों पर निकलकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री कार्यालय को इस स्थिति से अवगत कराया और शिमला में पानी की स्थिति सामान्य करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में पिछले दो सप्ताह से जारी जल संकट के लिए इस साल हुई कम बारिश और बर्फबारी को मुख्य वजह बताया था। उन्होंने कहा था कि इस साल हिमाचल प्रदेश में बहुत कम बारिश और बर्फबारी हुई और शिमला में पारम्परिक जल स्त्रोतों में पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल को छोड़ तमाम वीवीआईपी और वीआईपी को टैंकर से पानी सप्लाई पर रोक लग गई है। वहीं शिमला में पानी की समस्या के चलते लोग अब सैलानियों को शिमला न आने को कह रहे हैं। लोग सोशल मीडिया में लिखकर अनुरोध कर रहे हैं को सैलानी शिमला न आकर कहीं और जाएं यहां पानी की बहुत कमी है।

Comments (0)
Add Comment