सरकार के एयर इंडिया को बेचने के फैसले पर भड़के स्वामी, कहा- ‘देशविरोधी डील’

नई दिल्ली–दिल्ली कर्ज के बोझ से दबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेचने की तैयारी में सरकार जुटी है। अब राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि इसके खिलाफ वह कोर्ट में अपील करेंगे।

अपने विवादित बयानों और सोनिया गांधी परिवार पर तीखे बोल के लिए चर्चित राज्यसभा सांसद ने सरकार के फैसले पर ही सवाल उठाया है। उन्होंने एयर इंडिया को बेचने के फैसले को देशविरोधी करार दिया है।

एक निजी चैनल से बात करते हुए स्वामी ने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया को बेचने के लिए प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। यह डील पूरी तरह से देशविरोधी है और मजबूरी में मुझे कोर्ट जाना पड़ेगा। हम अपने परिवार की सामूहिक संपत्ति को इस तरह से बेच नहीं सकते हैं।’

sell Air India
Comments (0)
Add Comment