श्रीनगर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, ‘मास्टर-सीढ़ी’ छोड़कर भाग खड़े हुए आतंकी

श्रीनगर– जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आंतकियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान आतंकवादी अपने कुछ सामान और हथियार मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।

बरामद हुए सामान में एक ऐसी सीढ़ी भी है, जिसे फोल्ड किया जा सकता है। इस सीढ़ी का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा छोटी पहाड़ियों पर तेजी से चढ़ने के लिए किया जा सकता है। इन सीढ़ियों को अगर पूरा फोल्ड कर दिया जाए तो इसे एक बैग में भरकर भी ले जाया जा सकता है। इंटरनेट पर ऐसी सीढ़ियों की लंबाई 15-20 फुट तक मिलती है। कम वजन, मजबूती, ले जाने में आसान और फोल्डेबल होने के कारण इन सीढ़ियों का इस्तेमाल घुसपैठ के दौरान आसानी से किया जा सकता है। 

बता दें कि गुरुवार को आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों ने उनपर हमला बोल दिया। गोलीबारी शुरू होने के बाद आतंकी तो भाग निकले लेकिन उनका सामान छूट गया। इस सीढ़ी का उपयोग आतंकी छोटे नाले पार करने, दीवार फांदने और छोटी पहाड़ियों पर तेजी से चढ़ाने करने में कर सकते हैं और कम समय में हमला करके भाग भी सकते थे।

Comments (0)
Add Comment