लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

लखनऊ — राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी शुक्रवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार शाम को ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। पश्चिमी विक्षोभ का असर उप्र के अधिकांश जिलों में दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग की माने तो पूरे देश के मौसम में बदलाव हो रहा है। उत्तर पश्चिमी और पछुआ हवाओं के कारण प्रदेश समेत शहर में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने 4 जनवरी तक शहर में बारिश-बादल के आसार जताए हैं।

वहीं राज्य में लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, इटावा, सीतापुर में गुरुवार शाम तेज हवाओं के शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। लोग पहले ही कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे थे, लेकिन बारिश की वजह से सर्दी और बढ़ गई है। वहीं ओलावृष्टि की वजह से किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। खेतों में खड़ी सरसों मटर और गेहूं को खासा नुकसान हुआ हैं।

इसके अलावा मौसम विभाग ने बुंदेलखंड, पूर्वांचल और पश्चिमी उप्र के कई जिलों में इसका असर रहेगा और बारिश दर्ज की जाएगी। इससे तापमान में एक बार फिर गिरवाट आएगी। नए साल के पहले दिन धूप खिलने की वजह से तापमान में थोड़ा इजाफा देखने को मिला था, लेकिन एक बार फिर पार तेजी से गिरेगा, जिससे ठंड बढेगी।

Comments (0)
Add Comment