पूर्व राज्यमंत्री सुनील अर्कवंशी ने JBCL बेलई नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न-4 का किया शुभारंभ

Hardoi News: हरदोई के संडीला में ग्रामसभा अरसेलिया मजरा बेलई में जेबीसीएल सीजन-4 नाइट क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री सुनील अर्कवंशी रहे। उन्होंने फीता काटकर और मैदान पर सिक्का उछालकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जेबीसीएल सीजन-4 के उद्घाटन मैच SR & SRS ग्रुप लखनऊ और स्टार इलैवन अतरौली टीम के बीच खेला गया। जिसमे लखनऊ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध-सुनील अर्कवंशी

इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। अगर कोई ऐसा खेल है जो बचपन में हर बच्चे को पसंद होता है और उसमें उसकी रुचि होती है तो वह क्रिकेट है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके माध्यम से युवा अपना करियर बना सकते हैं। आज क्रिकेट खेल ने प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी अलग पहचान बना ली है।

छोटे शहरों से बड़े शहरों में नए खिलाड़ी आ रहे हैं और क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर अपना करियर बना रहे हैं। अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों से कहा कि आप भी अच्छा प्रदर्शन करें। ताकि आने वाले समय में वे गांव की टीम से निकलकर प्रदेश और देश की टीम में शामिल होकर अपने शहर और गांव का नाम रोशन कर सकें।

कार्यक्रम में ये लोग भी रहे मौजूद

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज अर्कवंशी (दादा) और जेबीसीएल नाइट क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सुनील अर्कवंशी, उपेंद्र भदौरिया, विशिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव, जिला अध्यक्ष राजीव अर्कवंशी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के 161 संडीला विधान सभा अध्यक्ष श्री नीरज अर्कवंशी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो. कदीर अहमद, युवा मंच जिला अध्यक्ष श्री पुनित अर्कवंशी, तहसील अध्यक्ष जोगराज अर्कवंशी, श्रीमती अनीता अर्कवंशी,अतीक अहमद, रामसुचित्रा, रामकिशोर अर्कवंशी, जिला उपाध्यक्ष विनोद अर्कवंशी, राकेश अर्कवंशी मौजूद रहे।

इसके अलावा पूर्व संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय अर्कवंशी, बीडीसी शिवकुमार अर्कवंशी, डॉ.अंशुल उमर अंकित पांडे अनूप यादव मनोज द्विवेदी, अनमोल कश्यप, जिला उपाध्यक्ष राहुल अर्कवंशी, क्रिकेट कोच अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, आदित्य दुर्गेश, शनि, आसिफ, विनय चरण सिंह, रवींद्र, नरेंद्र, मुन्ना ,श्यामू ,युगराज सिंह,धर्मदत्त तिवारी, कुलदीप अर्कवंशी, विपिन वर्मा, गौरव बाथम, तौहीद सैफ अली सहित युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Hardoi newsinaugurated JBCL Belai Night Cricket Tournament Season-4JBCLJBCL Belai Night Cricket Tournament Season-4SBSP leader Sunil Arkvanshiहरदोई न्यूज