केजीएमयू में आज सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र का लोकार्पण करेंगी राज्यपाल

लखनऊ–अवध प्रांत अपने अनगिनत सेवा कार्यों के क्रम में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र स्थापित करने जा रहा है। इस सेवा केंद्र का लोकार्पण राज्यपाल माननीया आनंदीबेन पटेल करेंगी।

संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी का मुख्य उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर प्रोफेसर एम एल बी भट्ट करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक ओमप्रकाश पांडेय व संयोजक राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आज राज्यपाल अपराह्न 1:00 बजे सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र के स्थापित करने की घोषणा करते हुए इसे लोकार्पित करेंगी।

यह केंद्र रिहैबिलिटेशन एंड आर्टिफिशियल लिंब सेंटर में सेवा भारती के मार्गदर्शन में नववर्ष चेतना समिति द्वारा संचालित होगा। इसमें स्ट्रेचर, व्हील चेयर और रोगी के अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सहयोगियों की निरंतर उपलब्धता निशुल्क रहेगी।

Samrat Vikramaditya Seva Kendra
Comments (0)
Add Comment