रोहित शर्मा बने विश्व के नए सिक्सर किंग,इन दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क — श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गे दूसरे टी20 मुकाबले में 118 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अब एक कैलेंडर इयर में सभी फार्मेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए है.

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी इस शतकीय पारी में 10 छक्के लगाए.इसी के साथ ही रोहित ने  दुनिया के पांच धाकड़ बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. इस मैच के पहले रोहित ने वर्ष 2017 में 54 छक्के जमाए थे. इस पारी में 10 छक्के की मदद से उनका आंकड़ा 64 पर पहुंच गया. अब वह एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए है.

रोहित ने इस सूची में एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, शाहिद अफरीदी और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से आगे निकल गए है . इस वर्ष में 54 छक्के जमा चुके रोहित ने 10 और छक्के जड़कर इस सूची में पहले नंबर पर काबिज डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. डिविलियर्स ने 2015 में एक साल में 63 छक्के जमाए थे. अब रोहित (64) ने उन्हें दूसरे पायदान पर धकेल दिया है.

ये है सर्वाधिक सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाज

-रोहित शर्मा 64 (2017)

-एबी डिविलियर्स 63 (2015)

-क्रिस गेल 59 (2012)

-शेन वॉटसन 57 (2011)

-शाहिद अफरीदी 56 (2005)

-ब्रैंडन मैक्कुलम 55 (2014)

Rohit Sharma turns out to be the world's newest Siksar King
Comments (0)
Add Comment