एक ही दिन में रोडवेज बसों के कहर से थर्राई राजधानी, अब आलमबाग में बच्चे को कुचला

सुबह सीतापुर रोड पर रोडवेज बस ने फुटपाथ पर बस चढ़ा दी.

लखनऊ–राजधानी के लिए गुरुवार का दिन आम जनता के लिए काफी भारी साबित हुआ। आलमबाग स्थित आनंद नगर चौराहे पर गुरुवार दोपहर को अनियंत्रित रोडवेज बस ने एक स्कूली बच्चे को कुचल दिया।

सुबह सीतापुर रोड पर रोडवेज बस ने बड़ी दुर्घटना करते हुए फुटपाथ पर बस चढ़ा दी जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। दोपहर को आलमबाग के आनंद नगर चौराहे पर बस यूपी 34 टी -9638, बलिया डीपो ने स्थानीय चर्च पब्लिक स्कूल के छात्र को पहिए के नीचे कुचल दिया। आनन फानन में आसपास के लोग बच्चे को अजंता अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बच्चे को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहाँ सीएमएस, लखनऊ पब्लिक स्कूल के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूल हैं जिनमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं। आलमबाग को चारबाग से जोड़ने वाले इस मार्ग से आलमबाग बस अड्डे आने जाने वाली बसे भी बड़ी संख्या में गुजरती हैं लेकिन ना तो कोई संकेतक लगा है और ना ही डिवाइडर का निर्माण हुआ है। रोडवेज चालक निर्धारित गति सीमा का उलंघन करते हुए काफी तेज रफ्तार में इस चौराहे को पार करते हैं।

कुछ महीने पहले यही पास में एक बच्ची की ऐसी ही सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और तब से वहां बैरियर लगाया गया है। स्थानीय नागरिकों ने डिवाइडर और बैरियर की मांग करते हुए कहा कि आज यह बच्चा शायद अपने पाँव गंवा कर बच जाए लेकिन जब तक यहां वाहनों की गति को शिथिल नहीं किया जाएगा तब तक कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

Anand Nagar
Comments (0)
Add Comment