लालू के बागी बेटे ने किया बड़ा ऐलान, बनाएंगे ‘तेज सेना’

न्यूज डेस्क– आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अब अपनी तेज सेना बनाने जा रहे हैं। ‘तेज सेना’ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो कि एक चेज मेकर के तौर पर काम करेगा।

तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से तेज सेना की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी है। इसमें समर्थकों से अपील करते हुए कहा गया है, ‘बदलाव के लिए तेज सेना में शामिल हों। बदलाव की इच्छा रखने वालों के लिए एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म 28 जून को लॉन्च हो रहा है।’ अपील में तेज प्रताप की तस्वीर के साथ आरजेडी के चुनाव निशान लालटेन को भी जगह दी गई है।

इसके अलावा एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए लॉन्चिंग का वक्त 28 जून की सुबह 10.30 बजे रखा गया है। आरजेडी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले कई मौकों पर तेज प्रताप नाराजगी का इजहार कर चुके हैं।

Comments (0)
Add Comment