Rinku-Priya Engagement: रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की आज होगी सगाई , अखिलेश यादव समेत 300 VIP गेस्ट होंगे शामिल

Rinku-Priya Engagement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज यानी रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम में सगाई होगी। सगाई कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में 300 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे। सेंट्रल होटल में रिंग सेरेमनी के लिए 15 कमरे बुक किए गए हैं। इनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व हैं।

Rinku-Priya Engagement: स्पेशल पास से मेहमानों को मिलेगी एंट्री

इस समारोह में रिंकू और प्रिया के परिवार के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन, राम गोपाल यादव, जया बच्चन, समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। रिंग सेरेमनी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। 300 मेहमानों को स्पेशल पास के जरिए एंट्री दी जाएगी। पास में ही बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा स्पेशल सिक्योरिटी टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी, ताकि वीआईपी को कोई दिक्कत न हो। होटल के आसपास भी निजी और पुलिस सुरक्षा रहेगी।

Rinku-Priya Engagement: वाराणसी में 18 नवंबर को होगी शादी

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे कई मौजूदा क्रिकेटर रिंकू और प्रिया की सगाई में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि, टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हो गई है। दोनों की शादी को लेकर प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने हाल ही में कहा था कि अभी हमारा पूरा ध्यान सगाई के आयोजन पर है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से ज्यादातर परिवार के लोग ही शामिल होंगे। दोनों की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी।

दोनों परिवारों की रजामंदी तय हुई शादी

गौरतलब है कि वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली सपा सांसद प्रिया सरोज सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी है। वह राजनीतिक में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर हैं। वहीं रिंकू सिंह भी क्रिकेटर के तौर पर काफी लोकप्रिय हैं। वह अपने शानदार क्रिकेट प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दोनों की जोड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है । दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता हुआ है। इस रिश्ते से सभी खुश हैं।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

lucknow newsPriya Sarojrinku singhRINKU SINGH and Priya Saroj engagementRinku Singh and Priya Saroj engagement GuestRinku Singh and Priya Saroj engagement in LucknowRinku Singh and Priya Saroj engagement NewsRinku Singh and Priya Saroj engagement Todayup newsप्रिया सरोजयूपी खबररिंकू सिंहरिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाईलखनऊ खबर