लखनऊ में रिटायर्ड IAS अधिकारी के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Lucknow: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड IAS अधिकारी मंगला प्रसाद मिश्रा के बेटे सुधाकांत मिश्रा ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह डूडा में परियोजना अधिकारी थे। मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। वह पिछले 15 सालों से डिप्रेशन में थे।

कई सालों से डिप्रेशन में थे

सुधाकांत मिश्रा के बेटे कार्तिकेय के मुताबिक उनके पिता डूडा में परियोजना में प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर कार्यरत थे और तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे। वह पिछले 15 सालों से डिप्रेशन में थे और दवा ले रहे थे। डिप्रेशन के चलते उन्होंने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन घर में किसी न किसी सदस्य के होने की वजह से उनकी योजना पूरी नहीं हो पाई।

4 बार कर चुके थे खुदकुशी का प्रयास

शनिवार रात कार्तिकेय अपनी सास को अस्पताल में देखकर देर रात लौटे तो देखा कि उनके पिता सुधाकांत का शव बिजली के तार के फंदे से लटक रहा था। घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में थे। बेटे की चीख सुनकर जब परिजन पहुंचे तो कमरे के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुधाकांत ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है। इससे पहले भी वह चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

lucknowlucknow newsretired IAS Mangala Prasadretired ias officer son suicideSUDA project manager suicideयूपी न्यूजरिटायर आईएएस मंगला प्रसादलखनऊ समाचारसूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर सुसाइड