विपासना को हटाकर राम रहीम के बेटे को दी जाएगी डेरा की कमान

सिरसा--डेरा चेयरपर्सन विपासना इंसां को चेयरपर्सन के पद से जल्द ही हटाया जा सकता है। ऐसी चर्चा है कि 25 नवंबर को गुरमीत राम रहीम का बेटा जसमीत डेरे की कमान संभाल सकता है। इस दिन हर साल डेरा सच्चा सौदा में दूसरी पातशाही शाह सतनाम महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी डेरे में यह जन्मोत्सव मनाया जाएगा और इस बारे में 31 अक्टूबर को एक मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें जसमीत को गद्दी सौंपने का फैसला होना करीब तय माना जा रहा है।

 

 विपासना इंसां को इसलिए पद से हटाया जा सकता है क्योंकि वह अस्थमा से पीड़ित है और इलाज के लिए अपने घर करनाल जाना चाहती है। वहीं उसका पैतृक मकान और परिवार है। पिछले काफी समय से विपासना इंसां पुलिस पूछताछ में भी अस्थमा की बीमारी बताकर शामिल नहीं हो रही है। अगर विपासना को पद से हटाया जाता है तो साफ है कि डेरा मैनेजमेंट का सारा काम जसमीत इंसां ही संभालेगा, क्योंकि अगर डेरामुखी की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत जेल नहीं जाती तो डेरे की बागडोर उसके हाथ में होती। बता दें कि हनीप्रीत को भी राम रहीम के नक्शे कदम पर चलने से जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा है। राम रहीम को 2 साध्वियों से रेप के मामले में अदालत ने 20 साल जेल की सजा सुनाई है और वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।

Comments (0)
Add Comment