भाजपा की एक और लिस्ट जारी,जया प्रदा,रीता बहुगुणा मैदान में, मेनका-वरुण की सीट बदली

नई दिल्ली — भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक ओर लिस्ट जारी कर दी है।भाजपा की मंगलवार शाम जारी इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें 29 उत्तर प्रदेश और 10 पश्चिम बंगाल की सीटे हैं।

बीजेपी ने यूपी की जिन 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें 18 मौजूदा सांसदों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है। कानपुर से सांसद जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो रामपुर से भाजपा ने कुछ घंटे पहले ही पार्टी की सदस्यता लेने वाली पूर्व सांसद जयाप्रदा को टिकट दिया है। पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी,जबकि योगी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से चुनाव लड़ेंगी।वहीं फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा (सु.) से रमासंकर कठेरिया, कनापुर से मुरली मनोहर जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति चुनाव लडेंगी। 

देखिए पूरी लिस्ट…

Comments (0)
Add Comment