कोचिंग पढ़ने का जबरन दबाव बना रहे थे टीचर, मना करने पर किया ये…

एटा–प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा को बेहतर करने को लेकर बहुत ही गंभीर है लेकिन जनपद एटा में प्राइवेट व सरकारी शिक्षक शिक्षा को शर्मसार करते हुए जमकर पलीता लगा रहे है। 

बता दें कि ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर के पुराने आरटीओ के समीप स्थित लिमरा इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल का है। जहां उसमें पढ़ने वाले छात्रों का है, जहा एक शिक्षक दीपक और दिलीप ने अपनी दबंगई से प्राइवेट कोचिंग चला कर जबरन बच्चो पर ट्यूशन पढ़ने का दबाब बना रहा था। उसको लेकर उसने छात्र, छात्राओ को प्रेक्टिकल में फेल करने व दूसरी कोचिंग पर ना पढ़ने की धमकी देते हुए वो अपनी कोचिंग सेंटर पर टियूशन पढ़ने का जबरन दबाब बना रहा है। वही छात्रों ने इन दोनों शिक्षकों पर पिटाई का आरोप लगाया है कि जिन छात्र छात्राओं ने कोचिंग पढ़ने का मना किया तो दीपक और दिलीप सर ने  20 से 25 लड़के भेजकर कोचिंग से लौटते वक्त उनकी पिटाई करवा दी। जिससे तीनो छात्र धर्मेन्द्र, जतिन, मुनीश गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों घायल छात्रों को जिला अस्पताल में एडमिट कराकर आरोपी शिक्षक सहित 15 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जाँच सुरु कर दी है। वही जब हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वो कैमरे के सामने बोलने से कतराते नजर आए। वही अब देखने की बात होगी कि क्या इन शिक्षा के सौदागरों पर कब तक कार्यवाही हो पाती है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment