मुठभेड़ में धरा गया रणजीत बच्चन हत्याकांड का फरार शूटर

लखनऊ–विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मुख्य आरोपी शूटर जितेंद्र को आलमबाग पुलिस ने शुक्रवार देर रात सीओ कैंट के ऑफिस के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, रंजीत बच्चन हत्याकांड का शूटर जीतेंद्र की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र बाइक से रायबरेली भाग रहा है। वह चारबाग स्टेशन के पास है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए शूटर जितेंद्र को एसीपी कैंट कार्यालय की तरफ घेरना शुरू कर दिया। सीओ कैंट के ऑफिस के पास देवीखेड़ा मोड़ पर जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायर किया। पुलिस की एक गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचकर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है। मौके से एक बाइक और पिस्टल बरामद की गई है।

पुलिस की एक गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचकर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है। मौके से एक बाइक और पिस्टल बरामद की गई है।

Ranjit Bachchan murder case
Comments (0)
Add Comment