Rahul Gandhi Fatehpur: हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले राहुल गांधी, कहा- उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहा दलितों का उत्पीड़न

Rahul Gandhi Fatehpur Visit: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि (Dalit Hariom murde) पर देश का सियासी माहौल अभी भी गर्म है। शुक्रवार को रायबरेली के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हत्यारों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। हरिओम की बहन बीमार है और घर में कैद है। उत्तर प्रदेश में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। भाजपा शासन में पूरे देश में दलितों पर अत्याचार और बलात्कार हो रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरिओम के परिवार के लिए न्याय और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुबह से ही धमकियाँ मिल रही हैं। कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी।

दौरे से पहले लगाए गए विवादित पोस्टर

राहुल गांधी के दौरे से पहले, हरिओम वाल्मीकि के घर जाने वाली सड़कों पर विरोध पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है, “गिद्धों की तरह मंडराते हो, नफरत फैलाने आते हो,” “दर्द का फायदा मत उठाओ, वापस जाओ,” “हमें जातिवादी बताने की तुम्हारी कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी,” समेत कई अन्य पोस्टर लगाए गए थे।

2 अक्टूबर को हुई थी हरिओम की हत्या

रायबरेली में 2 अक्टूबर की रात दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को चोर समझकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था। फिलहाल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश और जिला प्रशासन की पहल पर हरिओम वाल्मीकि की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अट्टाया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के तहत स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति पत्र दे दिया गया है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Congress leader Rahulcrime newsDalit Hariom murderhariom valmiki deathRae Bareli Hariom murderRaeBarelirahul gandhiRahul Gandhi Fatehpur visitRahul Gandhi meet dalit family hariom valmikiup newsकांग्रेस नेता राहुलक्राइम न्यूजदलित हरिओम हत्यायूपी न्यूजरायबरेली हरिओम मर्डरराहुल गांधी