Radhika Yadav Murder: कोर्ट ने बेटी की हत्या करने वाले पिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Radhika Yadav Murder: हरियाणा की गुरुग्राम कोर्ट ने टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मुख्य आरोपी दीपक यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को आरोपी को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी पिता दीपक को भोंडसी जेल में रखा जाएगा।

आरोपी पित ने इससे पहले अपनी बेटी राधिका की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट से एक दिन की रिमांड मिली थी। पुलिस ने गुरुवार को राधिका के पिता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद, आरोपी दीपक को शनिवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया।

Radhika Yadav Murder: तानों से था परेशान

बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में दीपक यादव ने अपनी 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दीपक यादव अपनी बेटी राधिका यादव से टेनिस अकादमी चलाने को लेकर नाराज़ थे। कथित तौर पर, दीपक ने कई बार उसे टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी दीपक लोगों के तानों से परेशान था। उसे अपनी बेटी की कमाई खाने के लिए ताने दिए जाते थे। जबकि राधिका की ट्रेनिंग पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

राधिका यादव के शरीर से निकली 4 गोलियां

शुक्रवार दोपहर जब लड़की के शव का पोस्टमार्टम हुआ, तो शरीर से चार गोलियां निकाली गईं। तीन डॉक्टरों के पैनल ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि उन्हें शरीर पर चार गोलियों के निशान मिले हैं। सभी गोलियां अंदर धंसी हुई थीं। तीन गोलियां पीठ से और एक गोली बगल से मारी गई थी। जबकि हत्या के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने कहा था कि राधिका की हत्या तीन गोलियां मारकर की गई थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Deepak Yadav was sent to 14-day judicial custodyRAdhika YAdav murder caseRAdhika YAdav murder case newsगुरुग्रामगुरुग्राम मर्डर केसराधिका मर्डर केस