राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली

न्यूज डेस्क– बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।

पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ जवान कर्नाटक का रहने वाला था। छुट्टी बिताकर कुछ दिन पहले ही वो घर से लौटा था। सचिवालय के डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना शुक्रवार की रात तकरीब दस बजे की है। सीआरपीएफ जवान ने पटना स्थित राबड़ी आवास पर आत्महत्या की। घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पारिवारिक कलह को केंद्र में रखकर घटना का कारण जानने में जुटी हुई है। सीआरपीएफ जवान का नाम गिरिअप्पा है और वह कर्नाटक का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गिरिअप्पा का उसकी पत्नी से फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया है।

Comments (0)
Add Comment