प्रसपा की पहली लिस्ट जारी, भतीजे के सामने होंगे चाचा शिवपाल 

लखनऊ — समाजवादी पार्टी से बगावत कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 31 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव खुद फिरोजाबाद से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर मौजूदा सांसद अक्षय यादव को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है.  अक्षय यादव रामगोपाल यादव के बेटे हैं और रिश्ते में शिवपाल के भतीजे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस से गठबंधन की कवायद में जुटे शिवपाल यादव को तवज्जो न मिलने के बाद आज उन्होंने डॉ अयूब खान की पीस पार्टी से समर्थन मिला. प्रत्याशियों की लिस्ट से तो एक बात साफ़ है कि अब कांग्रेस से गठबंधन नहीं होना है. क्योंकि शिवपाल ने उन सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे हैं जहां कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़े किये हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिरोजाबाद सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी न उतारने का ऐलान किया है. ऐसे में इस सीट पर शिवपाल के सामने बड़ी चुनौती भी होगी.

Comments (0)
Add Comment