नए साल पर मोदी सरकार का तोहफा, LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

न्यूज डेस्क –मोदी सरकार आम उपभोक्ताओं को नए साल पर बड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडरों के दाम घटा दिए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की है.

आईओसी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, नई दरें एक जनवरी से लागू हो जाएंगी.नई दरों के अनुसार, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 500.90 रुपये से घटकर 494.99 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा.वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 809.50 रुपये से घटकर 689 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा.

 नई दर एक जनवरी, 2019 से लागू हो जाएगी.’आईओसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती के कारण रसोई गैस सिलेंडरों के दाम में कटौती की गई है.रसोई गैस की कीमतों में वास्तविक कटौती अगल-अगल जगहों पर स्थानीय करों के कारण अलग-अगल होगी.

Comments (0)
Add Comment