दो दिवसीय दौरे पर आज कानपुर आएंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति कानपुर में दो दिन तक रहकर कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

कानपुर — राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं शनिवार को दो दिवसीय पर कानपुर पहुंचेंगे। कोविंद छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविधालय में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में पुराने छात्रों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम 1.40 बजे तक चलेगा। इसके बाद वे यहां इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। इसके अलावा यहां दो दिन तक रहकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

दरअसल कोविंद शाम को कानपुर के मोतीझील स्थित नगर निगम पहुंचेंगे। यहां अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। यहां से राष्ट्रपति का कार्यक्रम सुरक्षित रखा गया है। वे शाम को सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन सुबह कुछ प्रमुख लोग सर्किट हाउस में राष्ट्रपति से मिलेंगे। रविवार सुबह करीब 11 बजे वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शनिवार को शहर आगमन को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। शुक्रवार को आलाधिकारियों ने कानपुर विश्वविद्यालय के सभागार में पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि अगर मौसम खराब हुआ तो राष्ट्रपति विवि तक सड़क मार्ग से आ सकते हैं।

Comments (0)
Add Comment