राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद-उल-अज़हा की बधाई

न्यूज डेस्क — पूरे देश में आज हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है.

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद-उल-अजहा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, ‘ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं. ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है.’

वहीं पीएम मोदी ने कहा, ‘ईद-अल-अजहा के अवसर पर मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मुझे आशा है कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और खुशी की भावना को बढ़ाएगा. ईद मुबारक.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं.

Comments (0)
Add Comment