Pooja Pal: CM योगी की तारीफ करना सपा विधायक पूजा पाल को पड़ा भारी, अखिलेश यादव ने किया बर्खास्त

Pooja Pal: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की तारीफ करना समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल को भारी पड़ गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूजा पाल को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पूजा पाल के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और बार-बार चेतावनी देने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

अखिलेश यादव ने पूजा पाल (MLA Pooja Pal) के निष्कासन के संबंध में एक आदेश पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य पूजा पाल द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं और चेतावनी के बाद भी उन्होंने गतिविधियां बंद नहीं कीं, जिससे पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। उनके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है। पूजा पाल को तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निकाला जाता है। साथ ही पूजा पाल को समाजवादी पार्टी के अन्य सभी पदों से हटा दिया गया है और अब वह पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या बैठक में शामिल नहीं होंगी, न ही उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Pooja Pal: जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल यूपी विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए, सपा विधायक पूजा पाल ने कहा था, “मैंने अपने पति को खोया है, सभी जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने करवाई। मैं उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्रा का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया। प्रयागराज में मेरी जैसी कई महिलाओं को मुख्यमंत्री ने न्याय दिलाया और अपराधियों को सजा दी। मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाईं और अतीक अहमद जैसे अपराधियों का सफाया किया।

सीएम योगी की तारीफ करना पड़ा भारी

उन्होंने कहा था, पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है। सीएम ने मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद का सफाया करने का काम किया। मैं सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस नीति का समर्थन करती हूं। उन्होंने के कहा बाहुबली अतीक अहमद जैसे अपराधियों से लड़ना नहीं चाहता। लेकिन मैंने आवाज उठाई जब मैं इस लड़ाई में कमजोर पड़ने लगी तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Pooja PalSamajwadi Partyup newsUP Politicsuttar pradesh politicsउत्तर प्रदेश की राजनीतिपूजा पालसमाजवादी पार्टी