पुलिस की बेशर्मी : पुलिसवालों ने बारबाला पर लुटाई नोटों की गड्डिया

गोंडा-– पुलिस की वर्दी को दागदार करने का एक और मामला सामने आया है। जहाँ जिले में एक ऒर आये दिन लूट हो रही है , चोरी की घटनाएं हो रही हैं ,मर्डर हो रहे हैं ; वहीँ दूसरी तरफ गोंडा पुलिस की बेशर्मी सारी सीमायें उस वक्त लांघ गयी ; जब कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा एक बार डांसर पर जमकर नोट लुटाने का वीडियो सामने आया। पूरा मामला गोंडा जनपद के थाना धानेपुर का है।

 ग्राम लखनीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बालाओं के ठुमके में धानेपुर की पुलिस मस्त होकर अपनी मर्यादा भूल बैठी और बालाओं के ऊपर हजारों रुपए की नोटे उड़ा डाली । एक प्रतिभोज कार्यक्रम मे भोजन के साथ मनोरंजन के लिए डांसर भी बुलाई गईं थी। इस कार्यक्रम मे मेहमानों के साथ थाने के पुलिसकर्मियों ने भी शिरकत की थी। भोजन के बाद जैसे ही डांस का कार्यक्रम शुरू हुआ तो थाने के पुलिसकर्मी भी अपने को रोक नहीं पाए। उन्होने नर्तकियों के साथ न सिर्फ ठुमके लगाए बल्कि उन पर जमकर नोटों की गड्डियां भी उड़ाई|

 

वर्दी मे ठुमके लगा रहे पुलिसकर्मयों का वीडियो सामने आने के बाद एसपी उमेशकुमार सिंह ने मामले की जांच सीओ मनकापुर शंकर प्रसाद को सौंपी है। आरक्षी चंद्रकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है| रिपोर्ट – यूपी समाचार

bar dancrepolice
Comments (0)
Add Comment