गढ़चिरौली में पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

न्यूज डेस्क — महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां गढ़चिरौली जिले के अहेरी काल्डेड वन में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। यह इलाका नक्सल प्रभावित रहा है।

बता दें कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया है।वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। दरअसल नक्सलियों की ओर से 2 से 8 दिसंबर तक नक्सलवाद पीएलजी सप्ताह शुरू किया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पिछले आठ दिनों से गढ़चिरौली जिले में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

 नक्सलियों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही थी, जिसके बाद अधिकारियों और नक्सलियों के बीच मंगलवार देर रात मठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने हथियार और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य जब्त किया है। फिलहाल पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

 

 

Comments (0)
Add Comment