चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस टीम ने चोरी की योजना बना रहे हैं तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद उप निरीक्षक मुन्नालाल हेड कांस्टेबल भूपेश विक्रम सिंह कांस्टेबल राजेश सिंह कांस्टेबल अश्वनी दीक्षित कांस्टेबल रईस के साथ शांति व्यवस्था एवं देखभाल हेतु गोसाईगंज तिराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एवं सूचना पर विश्वास करके मुखबिर के बताए हुए स्थान काले बीर बाबा मंदिर के पीछे कालेश्वरी मंदिर के पास पुलिस टीम पहुंची जहां उसने देखा कुछ लोग आपस में बातें कर रहे हैं।

पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया एवं उनसे उनका नाम पता पूछने लगी और उनकी तलाशी ली तो उन्होंने अपना नाम सतीश पुत्र किशन सूर्या मऊ गोसाईगंज जगदीश प्रसाद सूर्या मऊ गोसाईगंज आनंद सिंह उर्फ अंकित पुत्र मानसिंह सूर्या मऊ गोसाईगंज तथा इनके पास से 14 मोबाइल फोन, 1 जोड़ी पायल, करधनी, एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम तीनों शातिर चोरों को पकड़ कर कोतवाली ले और चोरों को उनके अपराध से रूबरू कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Police arrested three vicious thieves
Comments (0)
Add Comment