भूकंप से पीओके और पाक में भारी तबाही, 26 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

भूकंप की तीव्रता 7.1 थी...

न्यूज डेस्क– पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर, पीओके समेत कई शहरों में मंगलवार को जोरदार भूकंप आया।

पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाक मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब प्रांत के झेलम में 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था। हालांकि, पाक के मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर और आसपास के इलाकों में 26 लोगों की मौत हुई और 300 से ज्यादा घायल हैं।

भूकंप की वजह से मीरपुर में सड़कें टूट गईं और गाड़ियां पलट गईं। इसकी वजह से यहां जमीन और सड़कों में बड़ी दरारें पड़ गईं। कारें, बसें और अन्य वाहन धंस गए। जम्मू-कश्मीर और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

countryearthquakePoK and Pakistan
Comments (0)
Add Comment