28 मार्च से ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे पीएम मोदी

न्यूज डेस्क — लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां अब वोटरों के बीच अपनी पैठ को और मजबूत बनाने के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं।

एक ओर जहां कांग्रेस को राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में गंगा यात्रा और सांची संवाद जैसे अभियानों की शुरुआत की है, वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 28 मार्च से देशभर में कई बड़ी रैलियों को संबोधित करने की तैयारी कर रहे हैं।

हाल ही में नरेंद्र मोदी ने 22 राज्यों की करीब 100 लोकसभा सीटों पर रैलियों को संबोधित किया है, जिसके बाद अब बीजेपी उनके कई और कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि पीएम अपनी शुरुआती सभाओं के लिए उन क्षेत्रों में जाएंगे, जहां 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है।

बीजेपी के इस प्रचार अभियान की कमान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के हाथ में सौंपी गई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषणा स्वराज नियमित रूप से अलग-अलग कैंपेन टीमों के साथ बैठक कर प्रचार अभियान को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

Comments (0)
Add Comment