PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने काशी को बड़ी सौगात देते हुए करीब 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत सहित कई क्षेत्रों के लिए है। इसके साथ ही देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत 20वीं किस्त भी जारी की।
मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लिया
वाराणसी के बनौली स्थित जनसभा को संबोधित करते हुए काशी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा, “मेरी काशी की जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ने का इससे बड़ा अवसर और क्या हो सकता है।”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। उनके परिवारों के दर्द से मेरा मन बहुत पीड़ा से गुजरा। तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ है। यह महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।”
PM Kisan 20th Installment जारी
बता दें कि पीएम मोदी ने ‘किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत 20वीं किस्त भी जारी की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000-2,000 की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक (2019 से 19वीं किस्त तक) देश भर के किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं। शनिवार को जारी की गई 20वीं किस्त किसानों को और अधिक आर्थिक मजबूती प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)