राज्यसभा में भी गरजे पीएम कहा- क्या रायबरेली और वायनाड में हार गया ‘हिंदुस्तान’ 

न्यूज डेस्क — राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा जारी है। लोकसभा में मंगलवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जवाब दिया तो वहीं,

बुधवार को राज्यसभा में पीएम मोदी ने अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि प्रचंड जनादेश के बाद पहली बार सदन में बोलने का मौका मिला है। उन्होंने ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है, एक सरकार को दोबारा फिर से लाए हैं और पहले से अधिक शक्ति देकर लाए हैं। भारत जैसे लोकतंत्र में हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है कि हमारा मतदाता कितना जागरुक है। देश के लिए निर्णय करता है, यह चुनाव में साफ साफ नजर आया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष को घेरा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘इतने बड़े जनादेश को कुछ लोग ये कह दें कि आप तो चुनाव जीत गए लेकिन देश चुनाव हार गया। मैं समझता हूं कि इससे बड़ा भारत के लोकतंत्र और जनता जनार्दन का कोई अपमान नहीं हो सकता।’ उन्होंने कहा,’मैं पूछना चाहूंगा कि क्या वायनाड में हिंदुस्तान हार गया क्या? क्या रायबरेली में हिन्दुस्तान हार गया? क्या बहरामपुर और तिरुवनंतपुरम में हिंदुस्तान हार गया क्या? और क्या अमेठी में हिंदुस्तान हार गया? मतलब कांग्रेस हारी तो देश हार गया क्या? अहंकार की भी एक सीमा होती है।

Comments (0)
Add Comment