16 व 17 जून को PM मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात, ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन से बाहर निकलने के अगले चरण पर 16 और 17 जून को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे और इस दौरान अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें:15 जून से फिर से लगेगा LOCKDOWN, यहां जानें पूरी सच्चाई

अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फोन से बात करेंगे. वहीं 17 जून को 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों मुख्यमंत्रियों से दोपहर 3 बजे बैठक करेंगे.

बता दें कि भारत में हर दिन लगभग 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो चुका है. वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

3 ;akpm modichief miniter of all statedicisionNarendra Modiunion-territoriesvideo conferencingप्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर
Comments (0)
Add Comment