PM Modi China Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन दौरे पर तियानजिन पहुंचे। सात साल बाद चीन के धरती पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाकर भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तियानजिन पहुंचे हैं। इस वार्षिक सम्मेलन में 10 सदस्य देशों के नेता हिस्सा लेंगे। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होगी।
PM Modi China Visit: पीएम ने पोस्ट कर दी जानकारी
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी अपनी जापान यात्रा समाप्त करने के बाद तियानजिन के बिनहाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। चीन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, “मैं तियानजिन पहुंच गया हूं। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं के साथ गहन चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।”
PM Modi China Visit: दुनियाभर की नजर पीएम मोदी पर
बता दें कि पीएम मोदी करीब सात साल बाद शनिवार को चीन पहुंचे। पीएम मोदी की इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर बनाए हुए। दुनिया प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रही है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में अचानक आई खटास को देखते हुए यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
इस शिखर सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं, जिनमें रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक शामिल है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी की दोनों नेताओं के साथ आखिरी मुलाकात 2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस बैठक में भारत और चीन के बीच सीमा गश्त को लेकर एक समझौता हुआ था, जिससे चार साल पुराना सीमा विवाद सुलझ गया था।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)