Philippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 69 लोगों की गई जान

Philippines Earthquake: फिलीपींस में मंगलवार देर रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है। भूकंप इतना शक्तिशाली था की एक चर्च पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। भूकंप से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हो गए। फिलीपींस के सेबू प्रांत में आए भूकंप की तीव्रता 6.9 रही। इसका केंद्र बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। भूकंप इतना जोरदार था कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।

Philippines Earthquake: भूकंप ने भारी तबाही

फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 9:59 बजे सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप बोगो शहर से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। मध्य फिलीपींस के कई पड़ोसी प्रांतों के साथ-साथ दक्षिणी फिलीपींस के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना शक्तिशाली था की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। भूकंप से बिजली की लाइनें टूट गईं, जिससे सेबू और आसपास के मध्य द्वीपों में बिजली गुल हो गई। हालांकि, फिलीपींस के राष्ट्रीय ग्रिड निगम ने एक अपडेट में कहा कि सेबू और चार अन्य प्रमुख मध्य द्वीपों में आधी रात के तुरंत बाद बिजली बहाल कर दी गई।

भूकंप से पहले तूफान ने मचाई थी तबाही

गौरतलब है कि फिलीपींस के सेबू और अन्य प्रांत अभी भी चक्रवात ‘बुआलोई’ से उबर ही रहे थे कि अब भूकंप (Philippines Earthquake) ने तबाही मचा दी। इस तूफान ने फिलीपींस में करीब 27 लोगों की जान ले ली, जिनमें से ज़्यादातर की मौत डूबने और पेड़ गिरने से हुई। तूफान ने कई शहरों और कस्बों की बिजली गुल कर दी, जिससे हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। उल्लेखनीय है कि फिलीपींस दुनिया के सबसे ज़्यादा आपदा-संभावित देशों में से एक है। यह प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” या भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के भीतर स्थित है। यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

earthquakeEarthquake in PhilippinesEarthquake NewsPhilippinesPhilippines EarthquakePhilippines Earthquake deathPhilippines earthquake live updatesWorld News