आज का पंचांगः 16 मार्च 2021

राष्ट्रीय मिति फाल्गुन 25, शक संवत् 1942 फाल्गुन शुक्ल, तृतीया, मंगलवार, विक्रम संवत् 2077। सौर चैत्र मास प्रविष्टे 03, शब्वान 02, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 16 मार्च सन् 2021 ई॰। सूर्य उत्तरायण, दक्षिणगोल, बसंत ऋतु:।

राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। तृतीया तिथि रात्रि 08 बजकर 59 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ, अश्विनी नक्षत्र प्रातः सूर्योदय से लेकर अगले दिन प्रातः 07 बजकर 31 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र का आरंभ।

ब्रह्म योग प्रातः 08 बजकर 13 मिनट तक उपरांत ऐंद्र योग का आरंभ, तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 55 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात मेष राशि में संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 16 मार्च : सुबह 06 बजकर 29 मिनट।
सूर्यास्त का समय 16 मार्च : शाम 06 बजकर 30 मिनट।

आज का शुभ मुहूर्त:

अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 6 म‍िनट से 12 बजकर 54 म‍िनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। रवि योग पूरा द‍िन। सर्वार्थ स‍िद्धि योग पूरा द‍िन। गोधूलि बेला शाम को 6 बजकर 18 मिनट से 6 बजकर 43 मिनट तक। निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 53 म‍िनट तक। अमृत काल रात 11 बजकर 29 म‍िनट से 01 बजकर 16 मिनट तक। ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 4 बजकर 53 मिनट से 5 बजकर 41 मिनट तक। अमृत‍ सिद्धि योग पूरा द‍िन रहेगा।

आज का अशुभ मुहूर्तः

राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 म‍िनट तक। दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुल‍िक काल रहेगा। यमगंड सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 म‍िनट तक। गंडमूल पूरा द‍िन।आज के उपाय : हनुमानजी को बेसन के लड्डू चढ़ाकर प्रसाद व‍ितर‍ित करें। बड़े भाई से आशीर्वाद लें।

panchang
Comments (0)
Add Comment