आज का पंचांगः 14 अक्टूबर 2020

पंचांग 14 अक्टूबर 2020, विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज अधिक आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और दिन बुधवार है. सूर्य कन्या राशि में है. चंद्रमा सिंह राशि में 15 अक्टूबर 2:02 AM तक रहेगा.

आज का दिशाशूल- उत्तर दिशा
नक्षत्र- पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र
राहु काल- दोपहर 12:12 बजे से 1:39 बजे तक है.
अमृत काल- दोपहर 02:52 बजे से 04:19 बजे तक है.
सूर्योदय- सुबह 6:26 बजे है.
सूर्यास्त- शाम को 6:00 बजे है.
चंद्रोदय- सुबह 3:29 बजे है.
चंद्रास्त- दोपहर 4:33 बजे है.

अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं.दैनिक पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति बता रहे हैं. आइए जानते हैं आज का पंचांग.

panchang
Comments (0)
Add Comment