ISI Spy Racket: देश के दो और गद्दार गिरफ्तार, पाकिस्‍तान के लिए कर रहे थे जासूसी

ISI Spy Racket: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुई आतंकी हमले के बाद भारत की खुफिया एजेंसियों के साथ सुरक्षा बल भी देश के साथ खड़े हो गए हैं। सरकार गद्दारों के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है। इस बीच पंजाब पुलिस ने ISI के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी कर रहे थे।

ISI Spy Racket: ISI हैंडलर के साथ सीधे संपर्क में थे

पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान साहिल मसीह उर्फ ​​शाली और गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी फौजी के रूप में की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुरप्रीत सिंह ISI हैंडलर के सीधे संपर्क में था। गुरप्रीत पर पेन ड्राइव के जरिए संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा करने का संदेह है। डीजीपी ने बताया कि मामले में शामिल मुख्य ISI हैंडलर की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है। इनके पास से कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।”

ISI Spy Racket: जासूसी के आरोप में अब तक कई गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब से एक यूट्यूबर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मोहाली SSOC ने रूपनगर के गांव महलां निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​और पाकिस्तानी नागरिक व पाक उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ जसबीर के करीबी संपर्क का भी खुलासा हुआ था।

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​से पूछताछ में भी जसबीर का नाम सामने आया था। दोनों तीन-तीन बार पाकिस्तान जा चुके हैं। वहीं, जसबीर PIO दानिश के संपर्क में भी था। उसके फोन से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अफसरों के नंबर भी मिले थे। उसने ये नंबर अलग-अलग नामों से सेव कर रखे थे। फिलहाल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। उसके 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ISI Spy Racketpakistan isi spy racket BustPakistani spyingPunjab policeTwo more traitors arrested