हैदराबाद कांड को लेकर छात्रों में आक्रोश,शांति मार्च निकाल मांगी फांसी

बलरामपुर— हैदराबाद काण्ड को लेकर जहां पूरे देश मे गुस्सा है।सड़क से लेकर संसद तक आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग उठ रही है।वही बलरामपुर में भी लोग पर सड़क पर उतर आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे है।लोगो मे हैदराबाद कांड को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

हैदराबाद कांड के विरोध में बलरामपुर में एमएलकेपीजी कालेज के छात्र-छात्राओ ने शान्ति मार्च निकाला। कालेज से लेकर वीरविनय चौक तक छात्र हाथो में स्लोगन लिये हत्यारो को फाँसी दिये जाने की माँग करते रहे। वीरविनय चौक पर छात्र-छात्राओ ने हैदराबाद काण्ड की पीडिता को श्रद्धान्जलि देते हुये दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाई की माँग की।

छात्राओ ने कहा कि हमारे देश में न्याय देर से मिलता है जबतक दूसरी घटना हो जाती है। आक्रोशित छात्राओ ने कहा कि निर्भया काण्ड के आरोपियो को अभी तक सजा नही दी जा सकी जिससे इस तरह की घटना करने वालो के मनोबल बढ जाते है। कुछ छात्राएं इतनी आक्रोशित थी कि उन्होने ने सार्वजनिक रुप से ऐसा कृत्य करने वाले को सार्वजनिक रुप से फाँसी पर लटकाए जाने की माँग की। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राये व शिक्षकगण मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)

Comments (0)
Add Comment