सरकारी स्कूलों में अब 3 घंटे होगी ऑनलाइन पढ़ाई

फरीदाबाद : कोरोना का असर सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। इससे निपटने के लिये सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हर रोज विद्यार्थियों को ऑनलाइन 3 घंटे का समय देना होगा।

अध्यापक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाएंगे। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए शिक्षण सामग्री भेजी जाएगी। किसी विद्यार्थी के पास स्मार्ट फोन नहीं है तो उसे कॉल के माध्यम से विषय के बारे में समझाया जाएगा। इस बारे में बुधवार देर शाम शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश आए थे।

इतना ही नहीं बीच-बीच में शिक्षकों से यह रिपोर्ट भी ली जाएगी कि किस तरह विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा ने बताया कि नया सेशन शुरू हो चुका है। इसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न ई-लर्निंग पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया है।

online education
Comments (0)
Add Comment