अधिकारियों ने किया कुछ ऐसा कि तहसील दिवस बन गया मजाक…

एटा–उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तहसील दिवस आम जनता को न्याय दिलाने के लिए चलाया है जबकि एटा में तहसील दिवस मजाक बनकर रह गया है कियोकि जिस तहसील दिवस में आम जनता को न्याय मिलना चाहिए उसमें कुछ अधिकारी तो सोते हुए तस्वीरों में दिख रहे है और कुछ फोन चलाते दिख रहे ।

जनपद एटा की तहसील में एक अनोखा तहसील दिवस जिसको देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि जो अधिकारी तहसील दिवस में जनता की समस्याएं सुनने के लिए आते हैं वही अधिकारी जनता की समस्या सुनने की बजाय या तो फोन चलाने में व्यस्त नजर आ रहे हैं या फिर सोते हुए नजर आ रहे हैं जो तस्वीरें मीडिया के कैमरे में ये तस्वीरें कैद हुई हैं उनसे तो यही लग रहा है कि तहसील दिवस में आए अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ तहसील दिवस की खानापूर्ति कर रहे हैं।

जिलाधिकारी एटा सुखलाल भारती जरूर जनता की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए दिखाई पड़ रहे और वही एसएसपी साहब सुनील कुमार सिंह फोन चलाते हुए दिख रहे और बाकी के ज्यादातर अधिकारियों को फोन चलाने मैं मशगूल हैं वहीं कुछ अधिकारी सोने के लिए तहसील दिवस में आते हैं।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Officials did something
Comments (0)
Add Comment